5G Launch India: इंडिया में 5G service का लंबा इंतजार अब आखिरकार खत्म ही होने वाला है। भारत के Prime Minister Narendra Modi द्वारा 4 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को 5G को लॉन्च कर दिया जाएगा।
5G Launch India
दरअसल, 23 सितंबर को National Broadband Mission’s के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी कि 5G network को 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे Indian Mobile Congress (IMC 2022) में लाइव (5G live) कर दिया जाएगा। वहीं, इसके बाद दिवाली तक Airtel 5G, Jio 5G और Vi 5G सर्विस भी लाइव होने की उम्मीद है। लेकिन, इन सबके बीच NBS ने अपने Tweet को एक दिन बाद ही हटा लिया, जिससे इस बात को लेकर बखेरा खड़ा हो गया है कि क्या 1 अक्टूबर को 5G Launch की खबर सच है? आइए जानते हैं आगे.
क्या 1 अक्टूबर को लॉन्च होगा 5G
दरअसल, 23 सितंबर को नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) ने एक ट्वीट किया कि 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी 5जी लॉन्च करेंगे। लेकिन, कुछ समय बाद ही NBM के ट्विटर हैंडल से ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। वहीं, इसके बाद मोबाइल इंडिया कांग्रेस ने भी 5जी की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में एक अक्टूबर को देश में 5जी की लॉन्चिंग की खबरें निराधार लग रही है।
Indian CEO: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों पर एक छत्र राज कर रहे हैं ये भारतीय मूल के CEO
क्या है eSIM और क्यों होगी इसकी जरूरत? यहां जानें इसके फायदे और नुकसान
12 अक्टूबर को लाइव होगी 5G?
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं, दूरसंचार ऑपरेटर इस संबंध में काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 12 अक्टूबर तक 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी और फिर शहरों और कस्बों में इसका विस्तार होगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर हिस्से में 5जी पहुंच जाएगा।
पहले भी 5G लॉन्च डेट आई थी सामने
गौरतलब है कि 5G स्पैक्ट्रम नीलामी के बाद से खबरें आ रहीं थी कि भारत में 5G सेवाएं 15 August 2022 को लॉन्च की जा सकती है। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। वहीं, जियो और एयरटेल की ओर से दिवाली तक 5G सर्विस लाइव किए जाने की बात सामने आ चुकी है।
इन 13 शहरों में 2022 में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस
आपको याद दिला दें कि इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी।
क्या बिहार-बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनेगा? अमित शाह ने दिया यह जवाब
Hiren Joshi: कौन हैं डिजिटल दुनिया में मोदी की मौजूदगी को स्थापित करने वाले हिरेन जोशी?