About
बोलता है बिहार एक समाचार व मीडिया वेबसाइट है जो देश – दुनियाँ की हर तरह की ख़बर प्रकाशित करती है। बोलता है बिहार को बिहार राज्य में एक खास उपलब्धि प्राप्त है। बिहार के हर जिले में हमारे संवाददाता हैं तथा वहाँ के स्थानीय खबरें जो अमूमन बड़ी मीडिया एजेंसी नहीं दिखाना चाहती हैं , वो बोलता है बिहार निस्पक्षता के साथ दिखाती है।
बोलता है बिहार का पूरे बिहार में जमीनी पकड़ इतना मजबूत है की अक्सर लोग किसी भी प्रकार के सूचना भी हमारे हीं संवाददाता को हीं देते हैं। बोलता है बिहार आने वाले दिनों में बिहार के सबसे उभरते मीडिया संस्थान की गिनती में आने लगेगी।
बोलता है बिहार के सभी आधिकारिक सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम से अवश्य हीं जुड़ जाएं।