भू-समाधान पोर्टल (Bhu Samadhan Portal

Bhu Samadhan Portal: बिहार में भूमि विवाद के समाधान के लिए सरकार की नई पहल, पोर्टल पर अपलोड होगी जानकारी

अपराध टेक्नोलॉजी बिहार

Bhu Samadhan Portal: बिहार में जमीन के विवाद को खत्म कराने के लिये अंचलाधिकारी (सीओ) और थानेदार ने कब- कब क्या- क्या कदम उठाये पोर्टल (भू-समाधान पोर्टल) इसकी अपडेट जानकारी देगा।

भू-समाधान पोर्टल (Bhu Samadhan Portal)

भू-समाधान पोर्टल (Bhu Samadhan Portal

अंचल और थाना स्तर पर लिये गये एक्शन के बाद अनुमंडल और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा मामले में लिये गये निर्णय अथवा दिशा- निर्देश ससमय अंकित होंगे. विवादित स्थलों की जीआइएस मैपिंग करायी जायेगी ताकि किसी भी स्तर के पदाधिकारी थाना, अंचल व जिलावार विवादित स्थल को ऑनलाइन ही देख लेंगे.

भू-समाधान पोर्टल को अपडेट कराने का निर्देश

गृह विभाग ने भूमि विवादों को पारदर्शी तरीके से तेजी से खत्म करने के लिये मॉनिटरिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भू-समाधान पोर्टल को अपडेट कराने के निर्देश दिये हैं. पोर्टल को इस तरह से माॅडीफाय किया जायेगा कि मुख्य सचिव तक ऑनलाइन ही किसी भी वक्त किसी भी मामले की जानकारी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

गैरमजरूआ जमीन क्या है? | गैरमजरूआ खास जमीन क्या है? | गैरमजरूआ आम का अर्थ क्या है? | कैसे गैरमजरूआ जमीन को अपने नाम करें?

जमीन से जुड़े अन्य जानकारीयां… 

मुख्यालय से थाना स्तर पर जाने वाली मानीटरिंग के लिए प्रारूप तय किया गया है. भूमि विवाद कम दर्ज किया गया. समाधान के लिये किस स्तर पर कब बैठक हुई. बैठक में क्या निर्णय लिये गये. इसके अलावा जरूरी अन्य बातें भी भरी जायेंगी. हर तरह की प्रविष्टि और प्रगति थाना स्तर पर ही अपलोड की जायेगी.

चौकीदार की सूचना पर होगी कार्रवाई

गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने कुछ दिन पहले जिला- अनुमंडल अंचल और थानावार रिपोर्ट बनाने को कहा है जहां नियमित बैठक नहीं हो रही हैं. भूमि विवाद के मामलों को लेकर थाना – अंचल स्तर पर बने पुलिस पदाधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप से एसडीओ को जोड़ने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं. भूमि विवाद पर सुनवाई के लिये शनिवार को अंचलाधिकारी और थानेदार की संयुक्त बैठक में ग्राम चौकीदारों की गोपनीय सूचना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये हैं.

जमीन विवाद में थानों में दर्ज हुए 3336 कांड

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार बिहार में अपराध का सबसे अधिक कारण जमीन के विवाद हैं. रिपोर्ट बताती कि राज्य में जमीन के कारण क्राइम रेट 2.7 है. बिहार में वर्ष 2021 में 3336 कांड के पीछे केवल जमीन का विवाद था. हालांकि नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च भू-अभिलेखों के डिजिटाइजेशन और आधुनिकीकरण के लिए बिहार को पहला स्थान दिया है. मूल्यांकन करने वाली इस राष्ट्रीय एजेंसी के अनुसार बिहार ने बीते साल 125 फीसद प्रगति की है.

मदद को तैयार हेल्प डेस्क

भू समाधान पोर्टल बिहार (bhu samadhan portal bihar)

आप अपने समस्याओं को लेकर फोन कॉल या मेल से भी सहायता ले सकते हैं। इसे लिए ई-समाधान पोर्टल पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। विभाग के द्वारा दो नंबर जारी किया गया है। 8271226204 (शुभम कुमार) और 8986294256 (रविंद्र कुमार झा) आपको फोन पर सहायता मुहैया करवाएंगे। वहीं आप homeonlinebihar@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

भू समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

भू समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

भू समाधान पोर्टल पर आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बस आपको नीचे दिये ‘अपनी शिकायत दर्ज करें’ पर क्लिक करें तथा सामने दिख रहे Grivance फॉर्म को भरे और submit कर दें।

अपनी शिकायत दर्ज करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *