बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

देश धार्मिक पटना बिहार भूमिहार राजनीति राज्य

#BharatRatn4Shreebabu: बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह जी के जयंती पर उन्हें भारतरत्न से सम्माणित करने के लिए मेगा ट्विटर ट्रेंड चलायी जा रही है। आपको पता हो भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन और राष्ट्रीय जन जन पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से श्रधेय श्री कृष्ण बाबू के जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। संयुक्त मंच से आशुतोष कुमार ने दहारते हुए सरकार से इसकी मांग की।

आशुतोष कुमार ने संभाला मोर्चा

कल बिहार केशरी श्री कृष्ण बाबू के 135वें जयंती समारोह के उपलक्ष में मोतिहारी के टाउनहॉल में 10 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय जन जन पार्टी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम करवाई गयी थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मंच से श्रीबाबू को लेकर कई बातें कही। उन्होंने उपस्थित सभा को श्रीबाबू के विचारों को आत्मसात करने के लिए जरूरी बताया।

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

साथ हीं उन्होंने लोगों से श्रीकृष्ण बाबू के कार्यों को फिर से मुकाम पर पहुँचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा सिर्फ बिहार केशरी का तस्वीर लगाने से नहीं होगा, सभी को उनके विचार अपने अंदर लाने की जरूरत है। उन्होंने श्रीकृष्ण जी के जातीय संक्रिणता से परे सर्वकल्याण की मनसा और उनके द्वारा किये गए कार्यों को गिनाया।

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

युग पुरुष महामानव बिहार केशरी जिन्होंने बिहार का कायाकल्प कर बिहार में उद्योग क्रांति लाकर प्रांत के गरीबों के अधिकारों की बात खुलकर करते हुए उसे उचित भागीदारी दिलाया वो कबसे भारतरत्न पाने के प्रबल हकदार हैं। सरकार को श्रीबाबू के विराट कार्यों को प्रचारित-प्रसारित करते हुए उन्हें भारतरत्न से नवाजना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राज्यस्तरीय समिति का हुआ विस्तार, जानें किसको कौन पद मिला…

कोर्ट ने कहा गलती मान लीजिए, लेकिन आशुतोष ने कहा सवर्णों के अधिकारों कि बात कर कोई गलती नहीं की

#BharatRatn4Shreebabu

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

भूमिहार समाज से आने वाले 21 वर्षों तक लगातार मुख्यमंत्री रहने वाले आजाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू को भारतरत्न दिलाने के लिए सामाजिक मंच, वॉइस ऑफ भूमिहार और राजपा मिलकर मोर्चा खोल दिया है। आज 11बजे से ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से #BharatRatn4Shreebabu ट्रेंड करवा कर सरकारों तक इसकी संदेश पहुँचाएगा।

आज बिहार के हर जाती, धर्म, वर्ग को बिहार केशरी के लिए मिलकर आवाज उठाना चाहिए। श्रीकृष्ण सिंह विराट व्यक्तिव के धनी थे। उन्होंने कभी किसी जाती, धर्म के साथ साथ पक्षपात नहीं किया। उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है।

कल मोतिहारी टाउनहॉल के कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उर्फ टुंडा जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कलामुद्दीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन विस्तारक पवन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रंजन कुमार “अंटू”, जिला अध्यक्ष मणिकांत पाण्डेय, मेनका रमन पूर्व जिलापार्षद सीवान, निराली ठाकुर, अमित कुमार मूनमून, बबलू सिंह , राकेश कुमार बबलू, सुभाष कुमार , युवा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, युवा जिला महासचिव कुणाल प्रमोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष तुरकौलिया मुकेश मिश्रा, प्रखंड प्रधान महासचिव अवनीश कुमार तुरकौलिया, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा तुरकौलिया, युवा उपाध्यक्ष अवनीश कुमार तिवारी और मंच संचालक अन्नू ठाकुर ने अपना भागीदारी निभाया।

ये भी पढ़ें:

बाहुबली अनंत सिंह से ‘छोटे सरकार’ बनने की पूरी कहानी….

सवर्ण समाज 21 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाया, सोशल मीडिया पर #21sepblackday कर रहा ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *