अनंत सिंह की पत्नी 'निलम देवी' के लिए CM नीतीश और तेजस्वी यादव उतरे मैदान में, मोकामा में भरेंगे हुंकार

अनंत सिंह की पत्नी ‘निलम देवी’ के लिए CM नीतीश और तेजस्वी यादव उतरे मैदान में, मोकामा में भरेंगे हुंकार

पटना बिहार भूमिहार राजनीति

बिहार विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकतें झोंक दी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं.

राज्य में बदले सत्ता समीकरण के बाद बीजेपी और महागठबंधन के लिए ये दोनों सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई का सवाल है. ऐसे में अब सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में मैदान में उतरने के लिए कमर कास चुके हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 27 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 27 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने मोकामा आ रहे हैं. दोनों की सामूहिक जनसभा मोकामा टाल इलाके के घोसवरी प्रखंड में होनी है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे. मोकामा से महागठबंधन की ओर से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार है.

ये भी पढ़ें:

बाहुबली अनंत सिंह से ‘छोटे सरकार’ बनने की पूरी कहानी….

कौन हैं छोटे सरकार कहे जाने वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह?

उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जनसभा करने जा रहे हैं. टाल के जिस इलाके में नीतीश, तेजस्वी और मांझी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, वहां यादव, धानुक और मुसहर समुदाय के अच्छी खासी आबादी है. ऐसे में महागठबंधन के तीन प्रमुख नेताओं के एक साथ मंच पर होने से मोकामा के पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समुदाय को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी.

अनंत सिंह की पत्नी 'निलम देवी' के लिए CM नीतीश और तेजस्वी यादव उतरे मैदान में, मोकामा में भरेंगे हुंकार

महागठबंधन की ओर से सामूहिक एकता दिखाने के लिए सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी की जनसभा के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 2 दिनों के जनसंपर्क पर रहेंगे. वे सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए करीब 100 किलोमीटर की जनसंपर्क यात्रा करेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जदयू के बाढ़ संगठन जिला अध्यक्ष परशुराम पारस ने बताया कि सीएम नीतीश, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 27 अक्टूबर को घोसवरी पंचायत के रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मोकामा में महाबली की पत्नियों की लड़ाई है. मोकामा में महागठबधंन ने भूमिहार जाति से आने वाले बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने भूमिहार जाति से ही आने वाले नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को जदयू से भाजपा में शामिल कराकर टिकट दिया है. अनंत सिंह का गढ़ माने जाने वाले मोकामा में बीजेपी उनकी पत्नी को नीलम देवी को हराकर एक मनोवैज्ञानिक लाभ लेना चाहती है. इसके लिए भाजपा ने अपने तमाम बड़े नेताओं को मोकामा के गांव-गांव में चुनाव प्रचार में उतार रखा है.

बता दें कि बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा की दो सीटों के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम जारी होगा. मोकामा सीट आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के कारण तो दूसरी गोपालगंज सीट बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की मृत्यु होने के कारण खाली हुईं थीं. गोपालगंज सीट से भाजपा ने दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया है.

जबकि महागठबंधन की ओर से राजद नेता मोहन गुप्ता मैदान में उतारे गए हैं. मोकामा में महागठबधंन ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को जदयू से भाजपा में शामिल कराकर टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें: 

अनंत सिंह की पत्नी ‘नीलम देवी’ के लिए वोट मांगेंगे ललन सिंह, मोकामा में 2 दिनों तक करेंगे प्रचार

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *